मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज हाथ का माइनर ऑपरेशन होना है. वो भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में ऑपरेशन करवाएंगे. सीएम ने शुक्रवार को अस्पताल जाकर अपना चैकअप करवाया था. जानकारी के अनुसार उनके दांये हाथ की उंगली का माइनर ऑपरेशन होना है. परेशन के लिए डॉक्टर दिल्ली से आ रहे हैं. अरसे बाद ये पहला मौका है जब कोई सीएम या बड़ा नेता सरकारी अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचा.
बलात्कारियों को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर भवानी चौक पर मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पोस्टकार्ड लिखकर की। उन्होंने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) से बलात्कार के दोषियों को तुरंत फांसी देने की मांग की।
जब से कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनी है तभी से मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारियों को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं। नई सरकार के आने के बाद आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर से सरकारी खजाने को करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ट्रांसफर ग्रांट के रूप में ही लगभग 6 से 7 करोड़ रुपये का भुगतान इन अधिकारियों को करना है।
देवास-शाजापुर क्षेत्र से लोकसभा चुनाव में पराजित कांग्रेस प्रत्याशी कबीर भजन गायक प्रल्हादसिंह टिपानिया ने संगठन पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर के सामने भी इस बारे में टिपानिया ने शिकायत की है। कपूर समेत संगठन के तमाम लोग लोकसभा चुनाव की हार की समीक्षा कर रहे हैं। टिपानिया ने आरोप लगाया कि संगठन सिर्फ कागजों पर नजर आता है। अनुसूचित जाति वर्ग के प्रत्याशी के लिए ऊंची जाति के पदाधिकारी-कार्यकर्ता जमीन पर काम नहीं करते।
भारतीय जनता पार्टी में लोकसभा चुनाव की टिकट से वंचित की गई पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नए दायित्व का विकल्प पार्टी तलाश रही है। पार्टी हाईकमान के सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो इन्हें बड़े राज्यों का राज्यपाल भी बनाया जा सकता है।
मध्य प्रदेश सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए मुकदमे वापस लेने की कवायद शुरू कर दी है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गृह मंत्रालय को निर्देश दिए हैं कि मध्य प्रदेश में 2017 में हुए किसान आंदोलन के दौरान जिन भी किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए थे, वह सभी वापस लिए जाएं और किसानों मामले में क्लीन चिट दी जाए. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की जिम्मदारी गृहमंत्री बाला बच्चन को सौंपी है. जिसके बाद अब जल्द ही गृह मंत्रालय प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट मीटिंग में इसे पेश करेगा.
नरेन्द्र मोदी आज दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। पीएम मोदी के साथ कई मंत्री भी शपथ ग्रहण कर सकते हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पीएम मोदी कैबिनेट में शिवराज सिंह चौहन को बड़ा मंत्रालय मिल सकता है। मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में एक प्रमुख सदस्य के रूप में शामिल किया जा सकता है और उन्हें कृषि मंत्रालय का प्रभार दिया जा सकता है।
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने एक जून से प्रस्तावित हड़ताल वापस ले ली है। संगठन ने ये फैसला मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुई बैठक के बाद लिया। इस बैठक में मुख्य मंत्री ने कर्ज माफी के अलावा किसानों की अन्य मांगों पर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। जिसके बाद किसान यूनियन ने ये फैसला लिया। इस हाई लेवल मीटिंग में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा कृषि मंत्री सचिन यादव, वित्त मंत्री तरुण भनोत के अलावा कई विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद थे।
केन्द्र में फिर से मोदी सरकार बनने के साथ ही प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की विधायक रामबाई ने कहा कि भाजपा की तरफ से 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का प्रलोभन दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां विपक्ष को फ्लोर टेस्ट कराने की चुनौती दे चुके हैं वहीं, अपने और पार्टी को समर्थन देने वाले विधायकों को बचाने की जगुत में लग गए हैं। सीएम कमलनाथ ने प्रदेश के हर मंत्री को अपने-अपने जिले के विधायकों की समस्या सुनने और उनकी मदद के लिए कहा है ताकि विधायकों में किसी तरह का असंतोष न पनपे।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एमपी में कमलनाथ सरकार के विधायक और मंत्री के भी अलग अलग बयान सामने आ रहें है। सोमवार को बसपा विधायक का रमा बाई ने बड़ा बयान दिया। बसपा विधायक का रमा बाई अपने बयान में कहा कि बीजेपी की तरफ से हर रोज प्रलोभन मिल रहें है।